ग्लेन इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 1.51 गुना सब्सक्राइब किया गया
कोलकाता स्थित ग्लेन इंडस्ट्रीज़ के आईपीओ को पहले ही दिन 1.51 गुना सब्सक्राइब किया गया है जिसका प्राइस बैंड ₹92-97 है। इसमें रिटेल हिस्सा 2.19 गुना और एनआईआई हिस्सा 2.16 गुना बुक किया गया है। इन्वेस्टग्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹30 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं यानी यह ₹122-127 पर लिस्ट हो सकता है।