गोवा के 5 'हिडन प्लेसस' जहां बहुत कम होती है भीड़भाड़
अपनी बीच लाइफ के लिए मशहूर गोवा में 5 खूबसूरत 'हिडन प्लेसस' हैं और यहां बहुत कम भीड़भाड़ होती है। गोवा का गलगीबागा बीच, साउथ गोवा में मौजूद चंदोर गांव, बटरफ्लाई पार्क, सलौलिम डैम, काबो डे रामा फोर्ट, सहकारी स्पाइस फार्म के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सितंबर से जनवरी के बीच गोवा में घूमना बेहतर होता है।