गोविंदा कभी भी किसी बेवकूफ महिला के लिए परिवार को नहीं छोड़ सकते: उनकी पत्नी सुनीता
ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों को लेकर कहा है, "मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं और ना मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं।" उन्होंने कहा, "गोविंदा कभी किसी...बेवकूफ महिला के लिए परिवार को नहीं छोड़ सकते...अगर कभी ऐसा कुछ हुआ तो मैं सबसे पहले आगे आकर मीडिया से बात करूंगी।"