गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 367 पदों पर निकाली भर्ती, ₹70,000 तक होगी सैलरी
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 367 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹14,000-₹70,000 प्रति माह तक वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।