गैस सिलिंडर की भी होती है 'एक्सपायरी' डेट, जानें क्या है चेक करने का तरीका
गैस सिलिंडर के लंबे इस्तेमाल से यह कमज़ोर हो सकता है इसलिए हर सिलिंडर का 'सर्विस टाइम' होता है। यह सिलिंडर के ऊपरी हिस्से पर अक्षर (महीना) और नंबर (साल) वाले कोड में लिखी होती है। A= जनवरी-मार्च, B= अप्रैल-जून, C= जुलाई-सितंबर, D= अक्टूबर-दिसंबर। अगर सिलिंडर पर B-26 लिखा है तो मतलब है कि वह अप्रैल-जून 2026 तक सेफ है।