गेहूं को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख खाद्य फसलें MSP से नीचे बिक रही हैं: RBI
RBI के मुताबिक, 2025 में गेहूं को छोड़कर अन्य प्रमुख खाद्य फसलों की औसत मंडी कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रही हैं। केंद्र सरकार ने 23 फसलों के लिए एमएसपी तय किया है जिनमें 14 खरीफ, 7 रबी और 2 वाणिज्यिक फसलें हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार गेहूं पर क्रमशः ₹150/क्विंटल व ₹175/क्विंटल का बोनस देगी।