गाज़ा में इज़रायली सेना ने मुजाहिदीन के चीफ आतंकी असद अबू शरैया को किया ढेर

इज़रायली सेना ने गाज़ा स्थित आतंकी संगठन मुजाहिदीन ब्रिगेड के प्रमुख असद अबू शरैया और एक अन्य आतंकी महमूद मोहम्मद हमीद कुहैल को मार गिराया है। इज़रायली सेना के मुताबिक, अबू शरैया 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल पर हुए हमले के प्रमुख मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया था जिसकी लंबे समय से आईडीएफ को तलाश थी।

Load More