गाज़ा में भुखमरी के हालात गहराए; डॉक्टर ने कहा- 2 दिन में एक बार खा रहा हूं खाना, खाली हैं बाज़ार
गाज़ा के एक डॉक्टर ने वहां भुखमरी के हालात को लेकर कहा है, "पिछले कुछ महीनों से मैं दिन में एक बार खाना खा रहा था...पिछले कुछ दिनों से दो दिन में एक बार खाना खा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "बाज़ार बिल्कुल खाली हैं।" गाज़ा में स्वास्थ्यकर्मियों, ऐम्बुलेंस चालकों और बच्चों के भूख से मरने की खबरें आ रही हैं।