गाज़ा में सहायता नहीं पहुंची तो 48 घंटों में 14,000 बच्चों की हो सकती है मौत: UN
यूएन ने कहा है कि गाज़ा के युद्धग्रस्त इलाकों में अत्यधिक सहायता नहीं पहुंची तो अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चों की मौत हो सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, इज़रायल ने 11 हफ्ते की पूर्ण नाकेबंदी के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्र में सीमित सहायता भेजने की अनुमति दी है। बकौल यूएन, सोमवार को गाज़ा में केवल 5 ट्रक मानवीय सहायता लेकर पहुंचे।