'गजनी' के निर्देशक मुरुगादास ने खरीदी ₹1.30 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार

फिल्म निर्देशक एआर मुरुगादास ने बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री कार X7 खरीदी है जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं हैं। इस कार की कीमत ₹1.30 करोड़ है। मुरुगादास ने आमिर खान अभिनीत फिल्म 'गजनी' का निर्देशन किया था और उनकी आखिरी फिल्म 2020 में आई 'दरबार' थी जिसमें अभिनेता रजनीकांत नज़र आए थे। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

Load More