गर्भावस्था में सनस्क्रीन लगाना हो सकता है खतरनाक: स्किन स्पेशलिस्ट
स्किन स्पेशलिस्ट निवेदिता दादू ने फिटनेस एक्सपर्ट गुंजन तनेजा के पॉडकास्ट में बताया है कि कई रिसर्च के नतीजे गर्भावस्था में सनस्क्रीन लगाने को सुरक्षित नहीं बताते हैं। विशेषज्ञ के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान केमिकल वाले सनस्क्रीन में मौजूद रसायन रक्त में अवशोषित होकर भ्रूण तक पहुंच सकते हैं और उसके विकास में बाधक बन सकते हैं।