गर्मी को हराने के लिए खुद से किन सवालों को पूछने की सरकार ने दी है सलाह?
सरकार ने एक X पोस्ट में बताया है कि गर्मी को हराने के लिए खुद से 5 सवाल पूछने चाहिए। सरकार ने पर्याप्त पानी पीने, हल्के रंग के कपड़े पहनने, गर्मी वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता, गर्म समय में शारीरिक गतिविधि कम करने और परिजन व पालतू जानवरों के पर्याप्त पानी पीने पर ज़ोर देने की बात कही है।