गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ओडिशा के यह 5 खूबसूरत बीच?

गर्मियों में घूमने के लिए ओडिशा का चांदीपुर बीच, तलसारी बीच, पथरपुरी बीच, आरडी बीच और धामरा बीच बेस्ट हैं। चांदीपुर बीच पर समुद्र दिन में दो बार करीब 5 किलोमीटर तक पीछे हटता है जिससे बीच पर पर्यटक चल सकते हैं। वहीं, तलसारी बीच पर ताड़ के सुंदर पेड़ और लाल रेत इसे एक परफेक्ट ऑफबीट लोकेशन बनाता है।

Load More