गलत UPI ID पर भेज दिए हैं पैसे? जल्द वापसी के लिए NPCI ने जारी किया नया नियम
यूपीआई पेमेंट संबंधी दिक्कतों को जल्द सुलझाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने एक नया नियम बनाया है। इसके तहत अब बैंक धोखाधड़ी, फेल हुए ट्रांजैक्शन या व्यापारियों की शिकायतों जैसे जायज़ यूपीआई पेमेंट विवादों पर बिना एनपीसीआई से अनुमति लिए खुद ऐक्शन ले सकेंगे। इस नई व्यवस्था का नाम 'रेमिटिंग बैंक रेजिंग गुड फेथ नेगेटिव चार्जबैक' है।