गलत निकला पीएम मोदी के मेकअप पर ₹80 लाख/माह खर्च का गुरुग्राम कांग्रेस का दावा

एक न्यूज़ चैनल की जांच में गुरुग्राम कांग्रेस का वह दावा गलत निकला जिसमें कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप पर ₹80 लाख/माह खर्च होने की बात कही थी। कांग्रेस ने दावे के साथ जो वीडियो जारी किया था वह मार्च 2016 का है, जब मैडम तुसाद म्यूज़ियम में मूर्ति के लिए मोदी का नाप लिया जा रहा था।

Load More