गलत मंशा से मेरा ट्रांसफर एमपी किया, वे भी दूसरी तरह से परेशान होंगे: विदाई समारोह में HC के जज
एमपी हाईकोर्ट के जज जस्टिस दुप्पाला वेंकटरमणा ने मंगलवार को अपने विदाई समारोह में कहा, "दुर्भावना से मेरा ट्रांसफर आंध्र प्रदेश से एमपी किया गया...मैंने कर्नाटक चुना था ताकि बीमार पत्नी का इलाज हो सके...मेरा आग्रह नहीं माना गया।" उन्होंने बिना नाम लिए कहा, "उनके अहंकार को संतुष्ट करके खुश हूं...भगवान माफ नहीं करते...वे भी दूसरी तरह से पीड़ित होंगे।"