गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर बैंड मत बजवा लेना: दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अक्टूबर में गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले लोगों को ऑनलाइन टिकट स्कैम को लेकर चेताया है। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "गाना सुनने के चक्कर में गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर...बैंड मत बजवा लेना।" दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा है, "पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया।"

Load More