गहने बेचने वाली कंपनी ललिता ज्वेलरी ला रही IPO, जुटाएगी ₹1700 करोड़

तमिलनाडु स्थित ज्वेलरी रिटेलर ललिता ज्वेलरी मार्ट ₹1,700 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने 6 जून को सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरपीएच) दाखिल कर दिया है। कंपनी ₹1,200 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी जबकि प्रमोटर किरण कुमार जैन ₹500 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में बेचेंगे।

Load More