गाल से खून निकलने के बावजूद विक्की कौशल ने जारी रखी थी 'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग
एक यूज़र ने विक्की कौशल की फिल्म 'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग की तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें उनके गाल पर खून दिख रहा है। यूज़र ने पूछा कि क्या सॉसपैन (पतीला) लगने से उनका गाल कट गया था। इस पर विक्की ने लिखा, "मुझे सीन के दौरान इसका एहसास नहीं हुआ लेकिन खुशी है, अनुराग कश्यप (निर्देशक) ने 'कट' नहीं कहा।"