गुजरात आवासीय क्षेत्र में पाया गया दुर्लभ प्रजाति का सेही
गुजरात के वडोदरा में एक गैर-सरकारी संगठन वाइल्डलाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट द्वारा आवासीय क्षेत्र से एक सेही को बचाया गया है। ट्रस्ट के प्रेसीडेंट अरविंद पवार ने कहा, "यह दुर्लभ प्रजाति है और आखिरी बार 2007 में वडोदरा में पकड़ी गई थी।" ऑनलाइन सामने आईं कई तस्वीरों में रेस्क्यू होने के बाद सेही स्टूल पर बैठा दिखाई दे रहा है।