गुरुग्राम के सोहना में सूख रही दमदमा झील, कम हो रहे पर्यटक

गुरुग्राम के सोहना में स्थित दमदमा झील गर्मी की शुरुआत में ही सूखने लगी है। पानी का स्तर घटने की वजह से नौकायन नहीं हो पा रहा है जिससे पर्यटकों की संख्या गिरती जा रही है। झील के किनारे बने सरस कॉम्प्लेक्स के प्रभारी अमरीश अग्रवाल के अनुसार, पर्यटन घटने की वजह से कर्मचारियों की नौकरी भी संकट में है।

Load More