गुरुग्राम में रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम कार्य के लिए बना एनसीआरटीसी का ऑफिस
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) का काम शुरू करने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-15 में अपना कार्यालय खोला है और यहां से मुख्य परियोजना प्रबंधक परियोजना की निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि भू-तकनीकी सर्वे और यूटिलिटी डायवर्ज़न जैसी निर्माण-पूर्व गतिविधियों पर पहले से ही काम चल रहा है।