'गेम ऑफ थ्रोन्स' के ऐक्टर जैक ग्लीसन ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, सामने आईं तस्वीरें

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'जोफ्री बराथियन' का रोल करने वाले ऐक्टर जैक ग्लीसन ने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं रोशिनो ओमहोनी से आयरलैंड में शादी कर ली है। पैरिश प्रीस्ट फादर पैट्सी लिंच ने शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, "बेहद साधारण...व शानदार विवाह समारोह।" लिंच ने बताया कि कपल का दूसरा विवाह समारोह बाद में इंग्लैंड में होगा।

Load More