गोताखोरों ने ढूंढी नाज़ियों की कोड मशीन जिससे विश्व युद्ध-II के दौरान भेजे जाते थे संदेश

जर्मनी के गोताखोरों ने एक एनक्रिप्शन मशीन ढूंढी है जिसका विश्व युद्ध-II के दौरान नाज़ियों द्वारा कोडेड मेसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। बाल्टिक सागर में मिली यह मशीन मरम्मत के लिए एक संग्रहालय को सौंपी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, 7 दशक बाद सागर से निकाली गई मशीन की मरम्मत व साफ-सफाई में करीब एक साल लगेगा।

Load More