गोवा में खुला भारत का पहला डेडिकेटेड अल्कोहल म्यूज़ियम

गोवा में भारत का पहला डेडिकेटेड अल्कोहल म्यूज़ियम खुला है जिसमें सदियों पुरानी शराब की बोतलें, ग्लास और मैन्युफैक्चरिंग उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं। 'ऑल अबाउट अल्कोहल' नामक म्यूज़ियम को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में नंदन कुडचाडकर नामक स्थानीय व्यवसायी ने स्थापित किया है। बकौल कुडचाडकर, "म्यूज़ियम शुरू करने का उद्देश्य...दुनिया को गोवा की समृद्ध विरासत से अवगत कराना था।"

Load More