ग्लोबल साउथ के नेता हैं पीएम नरेंद्र मोदी: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मरापे

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है, "हम ग्लोबल पावरप्ले के शिकार हैं और आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं।" मरापे ने कहा, "हम वैश्विक मंचों पर आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे।" पीएम मरापे ने पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।

Load More