घाटे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर बेचने की लगी होड़ के बीच 11% टूटा भाव

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 11% तक लुढ़के और ₹627 पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे जून तिमाही के खराब नतीजों को वजह माना जा रहा है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा 2026 की पहली तिमाही में ₹193.9 करोड़ रहा जबकि पिछले साल इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ ₹77.5 करोड़ रहा।

Load More