घर के अंदर तक आए गंगा के पानी में फूल-दूध चढ़ाने वाले यूपी के SI ने डाइव लगाकर की स्विमिंग

प्रयागराज (यूपी) में बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से नदियों का पानी घरों तक पहुंचने पर एसआई चन्द्रदीप निषाद ने उसमें डाइव लगाकर स्विमिंग की। उन्होंने अलग-अलग एंगल से इसका वीडियो बनवाया और उनकी रील पर 17 मिलियन से अधिक व्यूज़ आ चुके हैं। इससे पहले उनका गंगा के पानी में फूल-दूध चढ़ाकर पूजा करने का वीडियो सामने आया था।

Load More