घर के अंदर लगी इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट होने से यूपी में बुज़ुर्ग की हुई मौत
अमेठी (यूपी) में बुधवार सुबह एक घर के अंदर सोलर इन्वर्टर बैटरी में विस्फोट होने से एक बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल बुज़ुर्ग की पत्नी को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। बीते दिनों गाज़ियाबाद में एसी का कंप्रेसर फटने से एक शख्स घायल हो गया था।