घर पर 6 बार हमले होने के बाद कनाडा से दुबई शिफ्ट हो गया था: पंजाबी सिंगर करण औजला
पंजाबी सिंगर करण औजला ने बताया है कि उनके घर पर 6 बार हमले होने पर वह कनाडा से दुबई शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने कहा, "यह जबरन वसूली का मामला था।" उन्होंने बताया, "धमकियां मिलती थीं कि 'पैसे दे दो...शो नहीं लगाने देंगे...इंडिया नहीं आ सकते' तो पैसे नहीं दिए...फिर ये (हमला) हुआ।" उन्होंने कहा, "भारत में रहना चाहूंगा।"