घर पर रहने की सलाह देते हुए पॉर्नहब ने दुनियाभर में अपनी प्रीमियम सेवाएं की मुफ्त
कोरोना संकट में लोगों को घर पर रहने की सलाह देते हुए ऑनलाइन एडल्ट वेबसाइट 'पॉर्नहब' ने दुनियाभर में अपनी प्रीमियम सेवाओं को 23 अप्रैल तक मुफ्त कर दिया है। पॉर्नहब ने कहा, “हम चाहते हैं कि आप घर पर रहें और (संक्रमण के) ग्राफ को समतल करें।" पहले पॉर्नहब ने इटली, स्पेन और फ्रांस में सेवाएं मुफ्त की थीं।