घर में रखा टीवी आपकी ऐसे कर रहा है जासूसी, जानिए इससे कैसे बचें?
गैजेट गुरु राजीव मखानी ने बताया है, "घर में रखा टीवी ऑटोमैटिक कॉन्टेंट रिकॉग्निशन (एसीआर) टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी जासूसी कर रहा है जो बैकग्राउंड में काम करके आप क्या देख रहे हो, उसकी जानकारी कंपनियों को भेजता है।" उन्होंने बताया कि अगर आपके पास सोनी टीवी है तो ऐसे (सेटिंग्स>इनिशियल सेटअप>सांबा इंटरैक्टिव टीवी→डिसेबल) इसे बंद कर सकते हैं।