घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक 30 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है: केंद्र
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक 30 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले 20-25 वर्षों में 200 और हवाई अड्डों के विकसित होने की उम्मीद है। बकौल नायडू, हवाई अड्डों के विकास पर $11 बिलियन खर्च किए जा रहे हैं।