अनुष्का ने 'पागल' कहे जाने के बावजूद घायल कुत्ते की देखभाल करते शख्स का वीडियो किया शेयर

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिल्ली के एक व्यक्ति का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक घायल कुत्ते की देखभाल करता दिख रहा है जबकि पास खड़ा एक अन्य शख्स उसे 'पागल' कह रहा है। ऐक्ट्रेस ने उस शख्स की तारीफ करते हुए लिखा, "पागल तो वे हैं जो इंसानियत नहीं समझते...आप तो 👏💕।"

Load More