चौथी क्लास में स्कूल छोड़ चुके केरल के किसान ने बनाई फसल को जानवरों से बचाने वाली डिवाइस
केरल के आदिवासी किसान श्रीरामन ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए किफायती उपकरण बनाए हैं। चौथी कक्षा में पढ़ाई छोड़ चुके श्रीरामन के पास कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं है फिर भी उन्होंने पानी से चलने वाला ऐसा अलार्म तैयार किया है जिसकी लगातार आवाज़ सुनकर जानवरों को लगता है कि इंसान वहां मौजूद हैं।