चौथे टेस्ट में पंत को सिर्फ बैटर के तौर पर क्यों नहीं खिलाना चाहते रवि शास्त्री, बताई वजह
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा, "पंत खेलते हैं तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी...जिसमें वह खुद को...और अधिक चोटिल कर सकते हैं।" गौरतलब है, तीसरे टेस्ट में पंत को उंगली में चोट लगी थी।