चौथी तिमाही में 21% बढ़ा मैक्स हेल्थकेयर का प्रॉफिट, जानें क्या रहे कारण
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन्स में से एक मैक्स हेल्थकेयर का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹376 करोड़ हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह बढ़त रोगी संख्या बढ़ने व नई इकाइयों के योगदान के कारण हुई। मैक्स इस साल साकेत, नानावटी व मोहाली अस्पतालों में ब्राउनफील्ड विस्तार से 1,500-बेड जोड़ने की योजना बना रहा है।