नासा के उप-प्रमुख व अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी चंद्रमा पर परमाणु रिऐक्टर बनाने की त्वरित योजना की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीन और रूस 2030 के दशक तक चंद्रमा पर एक रिऐक्टर लगाने की योजना बना रहे हैं और वे अमेरिका की भविष्य की परियोजनाएं रोकने को लेकर इसे 'प्रतिबंधित क्षेत्र' घोषित कर सकते हैं।