चीनी संकट के बीच यूएनओ मिंडा व महिंद्रा भारत में बना सकते हैं रेयर अर्थ मैग्नेटः रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) और ऑटो कॉम्पोनेंट निर्माता यूएनओ मिंडा ने भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन के लिए सरकार के सामने रुचि दिखाई है। गौरतलब है कि चीन ने हाल के कुछ महीनों में रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई में कटौती की है जिसके कारण ऑटो सेक्टर संकट में आ गया है।

Load More