चीन की महिला 22 साल से रोज़ाना ठीक से साफ नहीं कर रही अपना मेकअप; कहा- हो रही असहनीय खुजली
चीन की एक महिला ने 22 वर्षों से रोज़ाना अपना मेकअप ठीक से साफ नहीं किया जिससे उसका चेहरा लाल हो गया है। महिला के अनुसार, उसे चेहरे पर असहनीय खुजली हो रही है। बकौल महिला, वह कॉस्मेटिक्स की आदी हो गई थी और मेकअप हटाना उसके लिए कष्टकारी था इसलिए 22-वर्षों तक वह रात में सिर्फ चेहरा धोती रही।