चीन के रेयर अर्थ एलिमेंट के निर्यात पर बैन लगाने से भारत में 21,000 नौकरियां खतरे में: रिपोर्ट
भारत में इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज़ के संगठन ईएलसीआईएनए ने कहा है कि चीन द्वारा रेयर अर्थ एलिमेंट के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण भारत के ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में 21,000 से अधिक नौकरियां खतरे में हैं। गौरतलब है, टेरबियम और डिस्प्रोसियम जैसी रेयर अर्थ एलिमेंट कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग किए जाने वाले चुंबकों के लिए मुख्य इनपुट हैं।