चीन के लिए गधे पाल रहा पाकिस्तान, 60 लाख के पार हुई संख्या

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले साल गधों की आबादी 59.38 लाख थी जो अब बढ़कर 60.47 लाख हो गई है। दरअसल, चीन गधों की खाल से 'ई-जियाओ' नामक पारंपरिक औषधीय जिलेटिन बनाता है और चीन में 'ई-जियाओ' व गधे के मांस की बढ़ती मांग को देखते हुए पाकिस्तान गधे पालकर उसकी आपूर्ति कर रहा है।

Load More