चुनौतियों का सामना करने के लिए सचिन तेंदुलकर जैसी 'सुपरपावर' पाना चाहता हूं: नीरज चोपड़ा
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वह चुनौतियों का सामना ठंडे दिमाग से करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी 'सुपरपावर' पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "सचिन तेंदुलकर ने इतने साल तक शानदार तरीके से देश का प्रतिनिधित्व किया। मैं वही सुपरपावर लेना चाहूंगा और वैसे ही खेलना चाहूंगा।"