चीन ने जापान पर गिराए गए परमाणु बमों से 200 गुना अधिक ताकतवर परमाणु मिसाइल का किया प्रदर्शन

चीन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में अपनी सबसे बड़ी सैन्य परेड आयोजित की और एक नए प्रकार की DF-5C तरल-ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक परमाणु मिसाइल का प्रदर्शन किया। रूसी एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, यह मिसाइल हिरोशिमा-नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों से 200 गुना ज़्यादा शक्तिशाली है जिसकी मारक क्षमता 20,000 किलोमीटर से ज़्यादा है।

Load More