चिन्नास्वामी के ऊपर उड़ता दिखा कबूतरों का झुंड, RCB ने कहा- पक्षी भी कोहली को सम्मान देने आए
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को आरसीबी-केकेआर के मैच के दौरान बारिश के बीच सफेद कबूतरों का एक झुंड स्टेडियम के ऊपर से गुज़रा। आरसीबी ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "आज रात पक्षी भी सफेद वस्त्र पहनकर सम्मान देने आए।" कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई फैन्स सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम आए थे।