चेन्नई की महिला रोज़ाना 700 ज़रूरतमंदों को खिलाती है फ्री में खाना

चेन्नई की उमा रानी रोज़ाना 700-800 ज़रूरतमंद लोगों के लिए अपने हाथ से खाना बनाकर फ्री में खिलाती हैं। उमा ने कोविड-19 के दौरान अपनी सेविंग से एक डेयरी बिज़नेस शुरू किया और साथ में थवमोज़ही फाउंडेशन की शुरुआत भी की थी। उमा किसी से पैसे नहीं लेती लेकिन अन्य लोग उन्हें आटा, दाल, चावल और तेल देकर जाते हैं।

Load More