चेन्नई में हुई अनोखी शादी, अपनी-अपनी पानी की बोतल लेकर पहुंचे मेहमान

चेन्नई में एक जोड़े ने ईको फ्रेंडली-ज़ीरो वेस्ट आधारित शादी की जिसमें 1000+ मेहमान शामिल हुए लेकिन प्लास्टिक की किसी चीज़ का इस्तेमाल नहीं किया गया। मेहमानों को अपनी-अपनी पानी की बोतल व रुमाल लेकर आने को कहा गया था। खाने के लिए केले के पत्ते व स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल हुआ और जूठे पत्तों से कंपोस्ट बनाया गया।

Load More