चीन में 'अश्लील' गुड़िया बेचने पर खिलौना फैक्ट्री के मालिक को हुई 5 साल की जेल

चीन में एक खिलौना फैक्ट्री के मालिक जू को 'अश्लील' माने जाने वाले एनीमेशन कैरेक्टर मॉडल की डॉल बनाने और बेचने के लिए करीब 5 साल की सज़ा सुनाई गई है। इसके साथ ही एक अन्य ऑपरेटर को भी 4 साल सज़ा सुनाई गई। इसके साथ ही सभी पर $14,000 का जुर्माना लगाया गया है।

Load More