चीन में 800 साल पहले बनाया गया था हिंदू मंदिर, तस्वीरें हुईं जारी
भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने X पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि तकरीबन 800 वर्ष पहले भारतीय व्यापारियों ने फूजियान प्रांत के क्वानझोउ शहर में हिंदू मंदिर बनाया था। इस मंदिर में कई भगवानों की मूर्तियां बनी हुई हैं जिनमें भगवान शिव की पत्नी पार्वती की मूर्ति भी शामिल है।