चीन में डाइपर पहने महज़ 11 माह के बच्चे ने की स्केटबोर्डिंग, वीडियो हुआ वायरल

चीन में डाइपर पहने महज़ 11 माह के एक बच्चे के स्केटबोर्डिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जुआनजुआन नाम के इस बच्चे ने 5 माह में स्केटबोर्डिंग शुरू कर दी थी। जुआनजुआन के पिता लियू डाओलोंग एक पूर्व स्नोबोर्डिंग एथलीट हैं और चीनी राष्ट्रीय स्नोबोर्ड टीम के सदस्य हैं।

Load More